⭐शायरी ⭐
!!! दोस्ती शायरी !!!
(1) लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है ।।
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है ।।।
(2) दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर,
बाते रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है,
कभी मुस्कान तो कभी,
आँखों का पानी बनकर। ।।।
(3) खुद पे भरोसा है तो खुदा साथ है!
अपनो पे भरोसा है तो दुआ साथ है!
जिदंगी से हारना मत ऐ दोस्त,
ज़माना हो ना हो ये भाई जैसा दोस्त तेरे साथ है!
!! Karan Markam!!
Miss you
Love you
Friends
Comments