⭐ कविता💞दोस्ती💕
💥 दोस्ती - यारी 🌷
मैं प्यारा हूं मां का दुलारा ,
सारी दुनिया अपना यारा ।
दोस्ती - यारी पसंद है यारों ,
झगड़ा- लड़ाई को गोली मारो ।
मैं प्यारा हूं दोस्त प्यारे ,
सारी दुनिया मुट्ठी में डाले ।
बहनें हमारी प्यारी - प्यारी ,
हमने उनको बहुत रुलाई ।
याद आती है सारी रात ,
हो जाती है फोन पे बात ।
दोस्ती हमसे कोई न निभावे ,
छोरियां हमसे भाव खावें ।
हम दिखाएं हम कैसे है ,
मतलबियों से हम अच्छे हैं ।
दोस्ती करनी आदत हमारी ,
दोस्तों की याद रोज का आती ।
मतलबी निकले दोस्त हमारे ,
फिर भी दिल से हम न हारे ।
दोस्ती की है याद करेंगे,
Miss you, Love you हम कहेंगे ।
हम जैसे भी दिल के अच्छे है ,
थोड़े खिलाड़ी थोड़े पक्के है ।
मैं प्यारा हु.....................।।
💕 Miss you दोस्तों ⭐
!! By!!
🙏Karan markam🙏
Comments